PM Kisan Yojana ₹2000 : किसानों के खाते में आना शुरु 2000रु की क़िस्त, यहाँ से चेक करें

pm kisan yojana
pm kisan yojana 2023
PM Kisan Yojna update 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 14वीं किस्त को लेकर नया बयान सामने आया है समान निधि योजना को किसानों के खाते में भेजने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। आइए जानते हैं कब तक आयेगी।

PM Kisan Yojna: किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को लेकर नया अपडेट आया है।पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 14वीं किस्त को लेकर किसान काफी लंबे समय से इंतज़ार रहे थे।लेकिन अब यह इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के खाते में भेजने की तिथि निर्धारित रूप से तय कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के 2करोड़ 20 लाख किसान को राशि जुलाई में जारी की जाए गी जो।जो किसान ने बैंको खातों में मिलेंगे। आइए जानते हैं कब तक आएंगी 14वीं किस्त।

28 जुलाई को आ सकती है 14वीं किस्त

किसानों के खाते में 14 वी किश्त का मूल्य राशि 28 जुलाई को आ सकती है। हालांकि अभी इसका कोई आधिकारिक रूप से एलान नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों के मानें तो बहुत जल्द ही 14 वी किश्त आ सकती है।

प्रधानमंत्री, पीएम, किसान।सम्मान निधि योजना की शुरुआत।

यह बताते चली कि प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आरंभ साल 2019 में की गयी थी पुरे देश में करीब 2 करोड़ 63 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया तथा रजिस्टर्ड करवाया था।इनमें से तमाम किसानों योजना की पहली दूसरी एवं तीसरी किश्तों का लाभ भी मिला लेकिन जब पात्रो को जांच शुरू हुई तो इनमें से हजारों किसान।सरकारी नौकरी वाले और आइ कार दाता पाएँगे।इसके अलावा कई अन्य कारणों से यह किसान अपात्र घोषित कर दिए गए।अब एक बार।फिर से।योजना की।शुरुआत करने के लिए।किसानों की।ईकेवाईसी।करायी जा रही है।सात ही उनके भू अभिलेखों का चयन करवाया जा रहा है।उनके बैंक खातों को ही आधार कार्ड से लिंक करवाया जा रहा है।

Important Links
PM Kisan Yojana Click Here
PM Kisan Yojana status Click Here(क्लिक करे)
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

पीएम किसान योजना आवेदन कैसे करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे गरीब किसानों के लिए लायी गयी है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट PM-Kisan Samman Nidhi(pmkisan.gov.in) पर सबसे पहले जॉय यहाँ पर न्यू फर्म रजिस्टर्ड पर क्लिक करें, फिर आवेदन करने के लिए भाषा सेलेक्ट करें और।आप शहरी क्षेत्र के किसान है तो Uraban Farmer रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें।अगर आप ग्रामीण है तो Rular Farmer रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें।इसके बाद आधार नंबर फ़ोर नंबर राज्य को सेलेक्ट कर।यहाँ अपनी जमीन का विवरण भरें।अपने सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें और सेव कर ऊपर क्लिक करें फिर आपके सामने कोर्ट आएगा।जिससे भरना होगा।फिर गेट को OTP पर जाएं सबमिट बटन पे क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here