Pm cares for child Yojana | प्रधानमंत्री केयर फॉर चाइल्ड योजना

Pm cares for child Yojana | धानमंत्री केयर फॉर चाइल्ड योजना
Pm cares for child Yojana | धानमंत्री केयर फॉर चाइल्ड योजना

Pm cares for child Yojana | प्रधानमंत्री केयर फॉर चाइल्ड योजना

नमस्कार मित्रों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी अपने फेसबुक अकाउंट से यह अनाउंसमेंट किया है कि वे प्रधानमंत्री केयर्स फॉर चाइल्ड योजना जल्द ही लाने जा रहे हैं |

Pm cares for child Yojana – details

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम केयर्स फॉर चाइल्ड योजना के अंतर्गत उन सभी बच्चों का मदद एवं योगदान करेंगे जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने माता पिता को खोया है | वह सारे बच्चे प्रधानमंत्री जी के इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाएंगे | उनके लिए फ्री में शिक्षा, भोजन तथा फ्री स्वास्थ्य सेवा का आयोजन किया जाएगा | यह योजना किस किसको मिलेगा, तथा किस तरह से मिलेगा इसका संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए हमारा पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें |

 

1.) Pm cares for child yojana किसको लाभ मिलेग ? 

पीएम केयर्स फॉर चाइल्ड योजना का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक के ऑफिस चले अकाउंट से 29 मई 2021 को ही ऐलान किए थे | और इसके तहत उन बच्चों को मदद पता मुहैया कराना है इन्होंने कोरोनावायरस के प्रकोप से अपने माता-पिता या घर खो दिए हैं |

और हमारी मोदी सरकार ने इस योजना के लिए लाभार्थियों का चयन करने के लिए कट ऑफ जारी किए हैं | यह कट ऑफ 11 मार्च 2020 से लेकर 28 फरवरी 2022 तक है | यानी जिन बच्चों ने दिए गए समय के बीच अपने अभिभावक को खोया है उन्हें इस योजना में लाभ मिलेगा | 

सरकार का दावा है कि सरकार उनके लिए उत्तम शिक्षा, स्वास्थ, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी हर तरीके से मदद करेंगे | स्वास्थ्य बीमा के तहत उनके स्वास्थ्य का देखभाल भी रखा जाएगा | तथा उनका पालन पोषण बिल्कुल फ्री में 23 वर्ष तक की जाएगी |

और हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा इसके लिए एक सरकारी पोर्टल जारी किया गया है pmcaresforchild.in इस पोर्टल पर इन सारे बच्चों का रजिस्ट्रेशन होना है |

 

2. Pm cares for child  – ke fayde 

पीएम केयर्स फॉर चाइल्ड योजना के बहुत सारे फायदे हैं चलिए हम सारे फायदे को बारी बारी समझ लेते हैं |

 

1. उत्तम शिक्षा के लिए उत्तम व्यवस्था

6 वर्ष तक के बच्चों के लिए फ्री में पालन पोषण, प्री स्कूल शिक्षा, टीकाकरण तथा आंगनवाड़ी सेवाओं से सहायता दी जाएगी | 

और जो बच्चे 6 साल से लेकर 10 साल तक हैं उन्हें भी निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा, और सरकारी यूनिफार्म और किताब देकर उनकी भी मदद की जाएंगी | 

और निजी स्कूलों में उनके शिक्षा के लिए शुल्क में छूट दी जाएगी | और साथ ही उनके द्वारा लगने जाने वाले सारे खर्चे से यूनिफॉर्म, किताब, कॉपी, खेलकूद सामग्री इत्यादि का सरा प्रबंधन सरकार द्वारा किया जाएगा |

ठीक वैसे ही जो बचे 18 वर्ष से 23 वर्ष तक हैं उनके लिए भारत सरकार के द्वारा फ्री में उच्च शिक्षा मिलने जा रहा है | और बिना ब्याज के ऋण लेकर अपने आगे की पढ़ाई कर सकते हैं | और फिर बाद में सरकार उनका ऋण माफ भी कर देगा | साथ में ही उन्हें फ्री छात्रवृत्ति योजना में भी सम्मिलित किया जाएगा तथा उनकी मनोकामना पूर्ण के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया जाएगा |

2. स्वास्थ्य के विभाग में संपूर्ण मदद

 

लाभार्थी सारे बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सबको नामांकित किया जाएगा | और सरकार उन्हें ₹500000 तक का मुक्ति लाभ पाने में मदद करेगा |

तथा सारे बच्चों को हेल्थ कार्ड बना कर दिए जाएंगे, और उनकी सारी टीकाकरण बिल्कुल फ्री में किया जाएंगे |

3. वित्तीय विभाग से मदद

इस योजना के अंतर्गत सारे लाभार्थियों का खाता खोलने के लिए राशि सीधे डाकघर खाते से स्थानांतरित की जाएगी | जिसकी मदद से सरकारी मदद डायरेक्ट इनके पास पहुंच सकें | इनके खातों में राशि अग्रिम रूप से जमा किए जाएंगे | ताकि इनकी उम्र अट्ठारह तक पहुंचते-पहुंचते इनके खाते में कम से कम ₹1000000 हो जाएं | और बच्चों को 18 वर्ष की आयु के बाद 1000000 रुपए के कोर्स का निवेश करके उनको हर महीने उनका ब्याज दिया जाएगा | 

और यह ब्याज उनको तब तक दिया जाएगा जब तक उनका 23 वर्ष ना हो जाए | सरकार के तरफ से यह मालूम चला है कि इनको ब्याज 4 फ़ीसदी दर दिया जाएगा |

 

3.) पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन  कितने बच्चों को मिलेगा ? 

यह योजना में बच्चों के लिए निकली है जो कोरोनावायरस का दौरान अपने अभिभावकों की या माता-पिता को खो दिया हैं | इस योजना के अंतर्गत अब तक 34 राज्यों में 650 जिलों से 9900 आवेदन आ चुके हैं | अभी अभी धीरे-धीरे आवेदन आ भी रहे हैं |

4.) Pm Cares for children – FAQ

Also Read – khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन का योजना किसको मिलेगा ? 

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना उन बच्चों को मिलेगा जो कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावक खो दिए हैं |

Pm cares for children मे बच्चों को क्या क्या मिलेगा ? 

Pm cares for children योजना मे बच्चों को फ्री मे शिक्षा,  सवस्थ और छोटे बच्चों का पालन पोषण होगा | और उनके खाते मे पैसे भी जमा किये जायेंगे |

Pm cares for children Cut off  ?

Pm cares for children का कटऑफ हैँ 11 मार्च 2020 से 28 फेब्रुअरी 2022 तक हैँ |

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here