MMM University Gorakhpur Admission process 2022 ( Madan Mohan Malviya University Admission process 2022 )
आज हम आप लोग को बताएंगे कि इन मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी जो कि गोरखपुर में है, उस में एडमिशन कैसे मिलता है, या फिर उसमें प्रवेश लेने का तरीका क्या है | Madan Mohan Malviya University Admission process 2022
1.) Madan Mohan Malviya University Admission process 2022 – introduction
दोस्तों, यूपी के गोरखपुर मै मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी सबसे बढ़िया यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है | क्यों किया एक सरकारी यूनिवर्सिटी है तथा इसका इसलिए बहुत कम है | और साथ ही हम इसके प्लेसमेंट के बारे में बात करें तो यहां पर बहुत अच्छा कमेंट भी होता है | पिछले साल ही एक लड़की का कंप्यूटर साइंस से 42 लाख तक का पैकेजिंग गया है | जो कि एक बहुत ही ज्यादा माना जा सकता है | लेकिन इसमें एडमिशन पाना इतना आसान नहीं है, इसका एडमिशन प्रोसेस को समझने और जानने के लिए पूरा पोस्ट को पढ़ें |
2.) MMM university me Admission kaise milega ?
दोस्तों एम एम एम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए पहले यह लोग अपना खुद का एंट्रेंस परीक्षा दिलवाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है | हम इस में एडमिशन लेने के लिए आपको CUET या फिर JEE MAINS का परीक्षा पास करना पड़ेगा, तभी आप इसमें प्रवेश ले सकते हैं | यहां तक कि इसमें डायरेक्ट एडमिशन का भी कोई प्रणाली नहीं है | और यह तो स्वाभाविक बात है कि जो यूनिवर्सिटी का सरकारी और अच्छा फेसबुक देता है उस में एडमिशन लेना इतना आसान बात भी नहीं होता है | ठीक वैसे ही यहां पर है | इसकी जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं |
3.) Madan mohan malviya university – Placement
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी एक सरकारी यूनिवर्सिटी है, तो यहां पर प्लेसमेंट अच्छा खासा होता है | हमने यूट्यूब पर और गूगल पर सर्च करने पर पता चला है इस यूनिवर्सिटी में लगभग 40% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो जाता है | लेकिन हम आपको पहले ही बता देती ज्यादा प्लेसमेंट सिर्फ कंप्यूटर साइंस या आईटी से ही होता है | केमिकल या फिर मैकेनिकल लाइन से बहुत कम प्लेसमेंट होता है | लेकिन अगर आप केमिकल या मैकेनिकल से करना चाहते हैं तो आप ऑफ केंपस के द्वारा प्लेसमेंट ले सकते हैं |
4.) Mmm university me Kitna fee lgta hai ?
हमें इसका एडमिशन पता प्लेसमेंट का बात तो कर लिया, अब हम आप लोगों को बताते हैं कि यहां पर फीस यानी शुल्क कितना लगता है | अगर हम B- Tech ( Computer Science ) कहां बात करें तो पहली वर्ष में 90,0000 रुपए जमा करने पड़ते हैं, उसके बाद से अगले साल ₹70000 जमा करने पड़ते हैं | जो कि एक नॉर्मल जाने ठीक-ठाक फीस कहा जा सकता है | और हम आपको बता दें कि आपने अगर जेईई मेंस के थ्रू एडमिशन लिया है, और आपका आया बहुत कम है तो आपको विशेष छूट दिया जाता है | छूट के साथ जिया जाता है यह जानने के लिए आप उनके ऑफिस से लगता है या फिर वहां पर जाकर पता कर सकते हैं |
5.) Mmm university – Review 2022
अगर हम एम एम एम यूनिवर्सिटी जाने मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी के रिव्यू के बारे में बात करें तो, यह यूनिवर्सिटी जेईई मेंस में कम रेंज वाले बच्चों के लिए बेस्ट हैँ | यहां पर प्लेसमेंट भी काफी अच्छा होता है और फीस भी नार्मल लगता है | अगर हम अन्य यूनिवर्सिटी की फीस के बारे में बात करें तो उनके फेस बहुत ज्यादा लगता है और प्लेसमेंट भी कम होता है | तो अगर मैं इसका Review देना चाहूंगा तो मैं इसको बहुत ही अच्छा Review दूंगा |
Also Read – Pm cares for child Yojana | धानमंत्री केयर फॉर चाइल्ड योजना
6.) Madan Mohan Malviya University Admission – FAQ
मदन मोहन मालवीय एडमिशन लेने के लिए आपको JEE MAINS एग्जाम पास करना पड़ेगा |
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी मैं बीटेक के लिए पाली साल 90000 तथा दूसरी साल ₹70000 लगता है |
आप मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी से बी चेक कर सकते हैं, यहां पर मीटिंग से प्लेसमेंट भी काफी अच्छा होता है |
हां मदन मोहन मालवीय एक सरकारी यूनिवर्सिटी है |