UP Police Bharti RE Exam Date OUT: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा तिथि जून में हुई घोषित अभी-अभी आदेश जारी

UP Police Bharti RE Exam Date OUT
UP Police Bharti RE Exam Date OUT

UP Police Bharti RE Exam Date OUT: यूपी पुलिस भर्तीएवं उन्नति वोट दोबारा6824 पदों पर पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशनजारी हुआ था जिसके लिए अभ्यर्थियों ने 17 और 18 फरवरी को एग्जाम दिया था लेकिन 17 और 18 फरवरी को जो एग्जाम हुआ था एग्जाम को रद्द कर दिया था और रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों को नई परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार है लेकिन कई परीक्षा डेट को लेकर काफी बड़ी खबर आ रही हैंऔर जो जून में एग्जाम होने की यह जानकारी निकलकर आ रही है।

इस तारीख से शुरू होगी यूपी पुलिस की परीक्षाएं

आप सभी की जानकारी के अनुसारहम आपको बता दें किबहुत तेजी से खबर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि 20 और 21 जून को सिपाही परीक्षा आयोजित होने जा रही है लेकिन आप सभी को हम बता दें कि कल 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए पुलिस भारती का फॉर्म भर गया है और उत्तर प्रदेश पुलिसके माध्यम से एक ऐसा नोटिस जारी होने की सूचना वायरल हो रही है और इस नोटिस के माध्यम से दावा किया जा रहा है।

कि जो परीक्षा रद्द हुई थी मैं अब 20 और 21 जून को शुरू होगी तो हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है कि जो यह नोटिस से जून में एग्जाम होने को लेकर वायरल हो रही है खबर यह पूरी तरह से फर्जी है बोर्ड की तरफ से कोई भी तकआधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है बहुत जल्द अप पुलिस भारती की परीक्षा तारीख घोषित की जाएगी।

UP Police Constable New Exam Date 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल नोटिस को लेकर बताया है कि जिसमें यह दावा किया जा रहा है यूपी पुलिस कांस्टेबल काप्री एग्जाम 20 और 21 जून को होगा लेकिन यूपी पुलिसभारती बोर्ड द्वाराने कहा है किआरक्षी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल हो रहा है इस प्रकार का कोई भी पत्र सूचना बोर्ड द्वारा जारीनहींहुआ है परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाइट upbpb.gov.in पर आधिकारिक एक्स हैंडल @upprpb पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी।

यूपी पुलिस मेंकांस्टेबल के 7244 पदों के लिए परीक्षा रद्द करदी गई थी इसमें 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था जिस में से 45 लाख ने हिस्सा भी लिया था अब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाइन सभी अभ्यर्थियों को री एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैंसीएम योगीने छह महीने में यह परीक्षा दोबाराकरने का आदेशदिया है यूपी पुलिस भर्ती री एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा की सुविधा फ्री रहेगी परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री में सभी छात्र यात्रा कर सकेंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का री-एग्जाम कब? | UP Police Bharti re Exam

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुछ दिन पहले ही परीक्षा आयोजित कराई गई थी जिसे रद्द कर दिया गया था अब री एग्जाम जल्द ही होगा फिर से परीक्षा कराने की बात कर तो जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जा सकती है यानी कि सभी कैंडिडेट को फिर से यूपी पुलिसकांस्टेबल 2024 का एग्जाम देना होगा 24 फरवरी कोमुख्यमंत्री योगीजी के द्वारा यह घोषणा की गई है

UP Police Constable New Exam 2024? | UP Police Bharti RE Exam Date?

प्रशासन द्वारा परीक्षा रद्द होने की घोषणा कर दी गई थी इस खबर के आने के बाद पुलिस भारती के कैंडिडेट के मन में कई तरह के सवालहैं अगर बात करें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) अगले 6 महीने में यूपी पुलिस भर्ती का री-एग्जाम करा सकती है

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक करने वाले गिरफ्तार

यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर लीक के चार आरोपी गिरफ्तार इटवा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस सेल, एसटीएफ गोरखपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक के चार आरोपियों को पकड़ लिया है टीम ने उनके पास अभ्यर्थियों की मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैक चेक, मोबाइल फोन, और लैपटॉप जप्त किया है आरोपियों नेतीन देवरिया जिले केहैं जब कि एक अन्य पश्चिम बंगाल हावड़ा जिले का निवासी है।

परीक्षा 17 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 केदो पर दो पालियों में की गई थी परीक्षा को गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर पहले से थे जिलों की पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर प्रदेश भर मेंसोलबर गैंग और नकल करने वाले 300 से ज्यादा आरोपियों कोगिरफ्तारकर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here