Jharkhand bijli bill check online ( झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन ) – #JBVNL

JBVNL पर अपना बिजली बिल कैसे चेक करें - ऑनलाइन 
JBVNL पर अपना बिजली बिल कैसे चेक करें - ऑनलाइन 

दोस्तों, आज के दौर में हर घर में मीटर लगाया जा रहा है ताकि बिजली चोरी से बचा जा सके, या अभियान राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है | इस माध्यम से घर में कितनी बिजली का प्रयोग किया जा रहा है उतने का ही पैसा देना पड़ेगा | झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन

ऐसे में हमें हर महीने हमारा बिजली बिल जमा करना होगा | तो जमा करने से पहले हमें अपना बिजली बिल चेक करना पड़ेगा |

इसलिए आज के पोस्ट में हम आप लोग को बताएंगे कि Jharkhand bijli bill check online ( झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन )

Jharkhand bijli bill check online ( झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन ) – #JBVNL

अन्य राज्यों के जानकारी के लिए आप हमारे दूसरे पोस्ट पढ़ सकते हैं |

Jharkhand bijli bill check online ( झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन ) – #JBVNL

हम आपको बता दें कि हर राज अपने विद्युत कंपनी द्वारा अपना एक आधिकारिक पोर्टल जारी किया जाता है जिस पर आप बहुत ही आसानी से जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं |

ठीक वैसे ही झारखंड में Jharkhand bijli bill check online ( JBVNL ) अपना पोर्टल जारी किया है जहां पर आप अपने मोबाइल से हर महीने की बिजली बिल जांच कर सकते हैं, और आपको विद्युत कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

तो चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आपको पूरी जानकारी देते हैं |

Jharkhand bijli bill kaise chek kare online ( झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें )

दोस्तों और आप झारखंड में रहते हैं और आपको अपने बिजली बिल जांच करना है तो आपको बता दें कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पोर्टल पर आप गांव या शहर इलाकों का इंटरसिटी बिल बहुत ही आसानी से अपने फोन में देख सकते हैं | जिसे देखने के लिए आपके पास उपभोक्ता नंबर या बिल नंबर होना अनिवार्य है |

अगर आपके पास उपभोक्ता याद बिल नंबर है तो आप उस नंबर के जरिए अपने मोबाइल से ही बिजली बिल चेक कर सकते हैं |

Keyword – Jharkhand bijli bill kaise chek kare online झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें
JBVNL Official Site – https://jbvnl.co.in/
Content – To chek Bijli bill In jharkhand by phone.
Published by Ayushman Bharat
For State Jharkhand Only.

JBVNL पर अपना बिजली बिल कैसे चेक करें – ऑनलाइन 

झारखंड में बिजली बिल चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेट्स का पालन करें |

1. सबसे पहले सरकारी पोर्टल JBVNL पर जाएं |

झारखंड में निवास करने वाले लोगों को बिजली का बिल ऑनलाइन देखने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में JBVNL के सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा |

2. क्विक पे बिल बटन पर क्लिक करें |

JBVNL पर अपना बिजली बिल कैसे चेक करें - ऑनलाइन 
JBVNL पर अपना बिजली बिल कैसे चेक करें – ऑनलाइन 

जैसे ही आप ऊपर बताया गया वेबसाइट पर विजिट करेंगे,  आपको सामने ही Quick Pay Bill दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है | क्योंकि वही से हमारा बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन खुलता है |

3. रिक्त स्थान में अपना ग्राहक नंबर या बिल नंबर भरना है |

JBVNL पर अपना बिजली बिल कैसे चेक करें - ऑनलाइन 
JBVNL पर अपना बिजली बिल कैसे चेक करें – ऑनलाइन 

Quick Pay Bill पर क्लिक करने के बाद आपको एक फार्म जैसा खुलकर आएगा, उसके बाद रिक्त स्थान में आपको उपभोक्ता नंबर या बिल नंबर बहुत के सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है |

4. अन्य जानकारियां भरें |

जैसे ही आप उपभोक्ता नंबर भरेंगे उसके बाद से आपको आपके शहर का नाम पूछा जाएगा आपको अपने शहर को चुनना है |

अब उपभोक्ता नंबर तथा गांव या शहर का नाम पढ़ने के बाद नागरिकों को Please Submit बटन पर क्लिक करके सेव कर देना है |

5. अपना बिजली बिल देखें |

यह सारी प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने उपभोक्ता का बिजली बिल हर महीने के हिसाब से खुलकर आ जाएगा,  जिसे आप बहुत ही आसान एक साथ देख सकते हैं | अगर आप इसे कंप्यूटर में देख रहे हैं तो उसे प्रिंट भी कर सकते हैं | 

6. झारखंड बिजली बिल कैसे जमा करें ऑनलाइन |

जैसे ही आप अपने बिजली बिल को देख ले | अगर आपको लगे कि आपको अपना बिजली बिल जमा करना चाहिए तो दिए गए View बटन पर क्लिक करके अंदर जाएं तथा ऑनलाइन पेमेंट के मदद से आप मोबाइल से अपना बिजली बिल जमा कर पाएंगे |

Also Read – Up राशन कार्ड कैसे सरेंडर करें ऑनलाइन 2022

JBVNL पर अपना बिजली बिल कैसे देखें | – Summary

पहले ही बता दे कि जेबीवीएनएल यानी झारखंड बिजली बिल निगम लिमिटेड पर केवल झारखंड के निवासी ही अपना बिजली बिल उपभोक्ता या बिजली बिल नंबर डाल कर देख सकते हैं |

पूरे प्रतिक्या को समझने के लिए आप ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स का पालन करें | आपको झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

लोग यह भी पूछते हैं ( People Also Ask ) – FAQ

1. क्या JBVNL से हम बिजली बिल जमा कर सकते हैं ? 

हां हम JBVNL से बिजली बिल देखने के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट के जरिए जमा भी कर सकते हैं |

2. JBVNL पर बिजली बिल देखने के लिए क्या क्या चाहिए ? 

झारखंड में आपको बिजली बिल देखने के लिए उपभोक्ता नंबर या बिल नंबर होना जरूरी है | क्योंकि ऑनलाइन चेक करते समय वेबसाइट पर यह डालना जरूरी होता है |

3. मैं मोबाइल से झारखंड बिजली बिल कैसे जमा कर सकता हूं ? 

वैसे तो कई प्रकार के एप्लीकेशन हैं जिनके मदद से आप बिजली बिल को जमा कर सकते हैं लेकिन JBVNL पर आप अपनी बिजली बिल को सरकारी वेबसाइट की मदद से जमा कर सकते हैं |

4. झारखंड में बिजली बिल का क्या रेट है ? 

हमारे केंद्रीय सरकार के द्वारा यह तय किया गया है कि झारखंड बिजली बिल निगम लिमिटेड के द्वारा भी यह तय किया गया है कि झारखंड में बिजली का रेट ₹0 से लेकर ₹12 तक प्रति यूनिट है |

5. झारखंड में बिजली का रेट घटा है या बड़ा है ? 

अगर हम झारखंड में बिजली रेट का बात करें तो पहले लगभग ₹20 प्रति यूनिट बिजली का कीमत है था लेकिन अब ₹0 से ₹12 तक हो गया है | ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि झारखंड में बिजली की कीमत घट गया है |

तो यह था Jharkhand bijli bill check online ( झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन ) के बारे में संपूर्ण जानकारी | 

हम अपनी वेबसाइट पर ऐसे ही सरकारी अपडेट का आर्टिकल पब्लिक किया करते हैं, ऐसी अपडेट्स जाने के लिए आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से जुड़ सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here