PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी 16वीं किस्त का पैसा , इन किसानों को नहीं मिल पायेगा लाभ

PM Kisan Yojana News 2024

PM Kisan Yojana: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत केंद्र सरकार रुपये की वित्तीय सहायता(financial help) प्रदान कर रही है। किसानों के खाते में हर साल 6 हजार. 6 हजार रुपये की यह वित्तीय सहायताfinancial help) हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के खातों(Bank) में जारी की जाती है। प्रत्येक किस्त के जरिए किसानों के खाते में 2,000 रुपये की रकम ट्रांसफर(Transfer) की जाती है.

हाल ही में बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर (PM Modi) ने झारखंड के खूंटी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Yojana) की 15वीं किस्त ट्रांसफर(Transfer) की. इसी क्रम में आइए जानते हैं कि भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Yojana) की 16वीं किस्त कब तक जारी कर सकती है।

PM Kisan Yojana News 2024

मीडिया रिपोर्ट्स(Media Reports) के मुताबिक, भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त इसी फरवरी(February) महीने या अगले मार्च(March) में जारी कर सकती है। हालाँकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई Official घोषणा नहीं की है।

किस्त का पैसा कब ट्रांसफर(Transfer) किया जा सकता है? ये सभी दावे मीडिया रिपोर्ट्स(Media Reports) में किए जा रहे हैं. देशभर में ऐसे कई किसान हैं जो गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ(Benefit) उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

ऐसे में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी और भूमि अभिलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने अभी तक ये दो जरूरी काम नहीं किए हैं. ऐसी स्थिति(Status) में आपको योजना का लाभ(Benefit) नहीं मिलेगा.

इस कारण (PM Kisan Yojana) की 16वीं किस्त का लाभ(Benefit) पाने के लिए आपको जल्द से जल्द इस योजना के तहत अपना ई-केवाईसी(e-KYC) और भूमि अभिलेखों का सत्यापन करा लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here