दोस्तों, आपको पता है कि बैंक में किसी भी कार्य को कराने के लिए, लोन लेने के लिए, खाता खुलवाने के लिए, इत्यादि और भी बहुत सारे कार्य करने के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी हो गया है |
आजकल अगर आपको अपने जिला के बाहर जाकर खाता खुलवाना है तो पैन कार्ड बहुत आवश्यक है | बिना पैन कार्ड आपका खाता नहीं खोल पाएगा | इसीलिए पैन कार्ड बनवाना बहुत ही आवश्यक है |
Pancard Status kaise chek kare | Pan card status chek online
ऐसे में बहुत लोग होंगे जो अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बनवा लिए होंगे, या रजिस्ट्रेशन कर चुके होंगे तथा उनकी पैन कार्ड की स्टेटस क्या है वे अपना Pancard Status kaise chek kare के बारे में सोच रहे होंगे |
तो चलिए आज हम आप लोग को बताते हैं कि Pancard Status kaise chek kare कैसे करें |
अपना पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें, करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जैसे |
- 1. अपने आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड चेक करें |
- 2. NSDL के पोर्टल पर अपना पैन कार्ड चेक करें |
- 3. प्राप्त किए हुए पैन कार्ड रसीद की मदद से अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक करें |
- 4. यूटीआई अधिकारी पोर्टल पर अपना पैन कार्ड स्टेटस देखें |
- 5. s.m.s. द्वारा अपना पेन कार्ड स्टेटस देखें |
- 6. आधार संख्या का प्रयोग करके पन कार्ड स्टेटस देख सकते हैं
दोस्तों, आज के आज कल में हम आप लोगों को इस विषय की चर्चा करने जा रहे हैं कि Pan card status kaise chek kare in hindi इसलिए इस चीज को समझने के लिए पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें |
1.) Pan card status kaise chek kare – 2022
NSDL पर किए गए संशोधन के बाद अपने पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आप, ऊपर दिए गए किसी भी विकल्पों का प्रयोग करके देख सकते |
नीचे दिए गए स्टेप्स को चालू करें और अपना पैन कार्ड स्टेटस देखें |
- सबसे पहले आपको पैन कार्ड ऑनलाइन देखने के लिए एनएसडीएल पर जाना होगा |
- इसके बाद नया पेज खुल कर आ जाएगा फिर आपको Track Your Pan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना |
- उसके बाद आवेदक को रिक्त स्थान में एप्लीकेशन टाइप में पेन विकल्प को चुन कर आगे बढ़ना है |
- उसके बाद आपको नया पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए ACKNOWLEDGE NUMBER डालना पड़ेगा |
- उसके बाद आवेदक को दिए हुए कैप्चा को भरना पड़ेगा |
- फिर आपको नीचे दिया कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे पैन कार्ड के स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा |
2.) Adhar number se pan card status kaise chek kare
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार कार्ड का प्रयोग करके अपने नए पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं | सेव करने के लिए सबसे पहले आपको आपके पास अपना आधार कार्ड नंबर होना चाहिए |
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स e-filing की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा |
- आपको कहने पर दिख रहे इंस्टेंट e-pan ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा |
- उसके बाद आपको चेक स्टेटस बटन पर क्लिक कर देना है और आपको वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है |
- कैप्चा भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपको ओटीपी डालने का ऑप्शन आएगा |
- उसके बाद से फिर आपको अपने पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति देख सकते हैं |
3.) Mobile number se pan card statau kaise chek kare
दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि आप अपना मोबाइल नंबर के मदद से, अपने पैन कार्ड का स्थिति कैसे देख सकते हैं | इसे करने के लिए आपके मोबाइल फोन में रिचार्ज होना जरूरी है क्योंकि हम अपने मोबाइल फोन से s.m.s. करने वाले हैं |
- सबसे पहले आपको NSDLPAN लिखने के बाद एप्लीकेशन रसीद पर दिए हुए 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर भरना है | उसके बाद से आपको 57575 नंबर पर एसएमएस कर देना होगा |
- जैसे ही s.m.s. करेंगे आपको कुछ समय बाद ही रिटर्न एसएमएस आएगा, वहां पर आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस बता दिया जाएगा | या फिर ऐसा भी हो सकता है कि वह आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए कोई लिंक दें, इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड स्टेटस बहुत ही आसानी के साथ देख सकते हैँ |
- या फिर अगर आप चाहे तो NSDL के टोल फ्री नंबर 02027218080 पर फोन करके, अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर उनको देखकर अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं |
4.) Chek pan card status by name
अभी हम लोग बात किए हैं कि आप अपना पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल से कैसे देख सकते हैं, एसएमएस या कॉल करके कैसे देख सकते हैं, या फिर अधिकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैसे देख सकते | चलिए अब हम आप लोग को बताते हैं कि आप अपना फ्रेंड कार्ड अपने नाम से भी कैसे देख सकते हैं |
आपको अपने नाम से पैन कार्ड स्टेटस लिखने के लिए आपके पास आपका जन्म तिथि भी होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि एक नाम से अनेकों लोग हैं इसीलिए जन्मतिथि आवश्यक होता है |
Also Read – MMM University Gorakhpur Admission process 2022
अपने नाम से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए हम प्रक्रिया का पालन करें |
- सर्वप्रथम आप इनकम टैक्स सरकारी वेबसाइट पर जाएं |
- फिर आपको सामने देख रहे Very your pan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैँ |
- आपके सामने एक फार्म जैसा खुलकर आ जाएगा फिर आपको उसने अपना नाम, जन्मतिथि डाल देना है | मोबाइल नंबर डालना ऑप्शनल है आप चाहे तो डाल सकते हैं या फिर छोड़ भी सकते हैं |
- आपको नीचे दिख रहा है वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है |
- फिर आपका स्टेटस खुलकर सामने आ जाएगा |
Pan card status kaise chek kare – Online ( Summary )
आज के पोस्ट में हमने आपको बताया कि पैन कार्ड स्टेटस अपना मोबाइल से कैसे चेक करें, पैन कार्ड स्टेटस अपने आधार कार्ड नंबर से कैसे चेक करें, पन कार्ड स्टेटस अपने नाम तथा जन्मतिथि से कैसे चेक करें | इन सब की संपूर्ण जानकारी के लिए आप पूरा पोस्ट पढ़ सकते हैं |
Pan card status kakse chek kare – FAQ
पेन कार्ड स्टेटस अपना मोबाइल नंबर नंबर से चेक करने के लिए NSDLPAN लिखकर तथा उसके साथ 15 अंकीय एक्नॉले नंबर लिख कर 57575 एस एम एस करना पड़ेगा |
क्या हम न्यू पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड नंबर से चेक कर सकते हैं ?
अपने नए पैन कार्ड को आधार कार्ड से चेक करने के लिए आपको इनकम टैक्स की सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड नंबर भरकर, पता मोबाइल नंबर भर के उस पर जो ओटीपी आएगा वह भी भर के सबमिट कर के देख सकते हैं |
हां, आप अपना नया संशोधित पैन कार्ड स्टेटस यूटीआई के मदद से देख सकते हैं |
अगर आपने अपना पैन कार्ड संशोधन करवाया है और आपको अपने पैन कार्ड का इंतजार है तो, हम आपको बता दें कि आपका पैन कार्ड आपके डाक माध्यम से 14 दिन में आपके घर पहुंचा जाएगा |