khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi ( खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें )

खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें
खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें

khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi ( खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें )

दोस्तों, प्रधानमंत्री के किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए अगर किसान को उसके खेत का खसरा का कागज या फिर डॉक्यूमेंट जमा करना आवश्यक हो गया है | 

या भूलेख करने के लिए भी खसरा नंबर या खसरा का पत्र जरूरी है |

आज के इस आर्टिकल में हम आप लोग को यह बताने जा रहे हैं कि khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi ( खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें )

khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi – Introduction

खसरा नंबर से अपने जमीन या खेत या प्लाट या किसी भी जमीन का नक्शा देखना आजकल बहुत जरूरी है | क्योंकि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं जो हर किसी सरकारी कार्य कराने में काम आते हैं |

यह देखने से क्या फायदा होता है कि हमें यह समझ में आ जाता है कि हमारा जमीन कितना है तथा किस आकार में है | पहले जब हमें हमारे प्लाट या जमीन का नक्शा चाहिए होता था तब हम राजा जो कार्यालय या संबंधित अधिकारी से मिलते थे |

जिस में बहुत समय लगता था, लेकिन यह कार्य अब ऑनलाइन हो चुका है | उन्हीं व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर का प्रयोग करके अपनी जमीन का नक्शा बहुत ही आसानी से देख सकता है |

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए डिजिटल भारत योजना के मदद से आजकल बहुत सारी सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दिया गया है जिसमें राजस्व विभाग तथा राशन विभाग भी शामिल है | और खसरा नंबर से अपना जमीन देखने के लिए अपना सरकारी पोर्टल भी जारी कर दिया गया है |

Also Read – प्रधानमंत्री किसान पेंशन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

Post Name – khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi
Category – Land Records
Department – Bhulekh
Up Bhulekh Site – https://upbhulekh.gov.in/
khasra Number se jamin kaise dekhe – Short

khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi – Steps

आपको अपने मोबाइल लिया कंप्यूटर के मदद से गूगल पर भू नक्शा का सरकारी पोर्टल खोल लेना है |

  • 2. अपने जिला, ब्लॉक, तहसील, तथा अपने ग्राम का नाम सेलेक्ट करें |
 खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें
खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें

सरकारी फोटो खोलने के बाद सबसे पहले आपको जिला सिलेक्ट करना है फिर पेज रिफ्रेश होकर खुलेगा तब ब्लॉक तथा फिर तहसील और उसके बाद ग्राम का चयन कर लेना है |

 खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें
खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें
  • 3. सामने खुले मैप में आपको अपना खसरा नंबर दर्ज कर देना है |
 खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें
खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें

जैसे ही आप अपना सारा डिटेल भरकर ओके करेंगे आपके सामने कुछ नाक से खुल जाएंगे | फिर आपको वहां पर अपने खसरे की संख्या दर्ज करना है |

  • 4. SHOW MAP ऑप्शन को क्लिक करें |

खसरा संख्या दर्ज करने के बाद नीचे Show Map ऑप्शन पर क्लिक कर देना |

  • 5. अब अपना नक्शा देखें |

जैसे ही आप सो मैप वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दर्ज किए गए खसरा संख्या की जमीन का पूरा नक्शा खुल कर आ जाएगा |

आप चाहे तो उसे डॉक्यूमेंट को प्रिंट भी कर सकते हैं |

तो इस तरह से आप अपने खसरा संख्या के मदद से जमीन का पूरा मैप देख सकते हैं |

और ठीक इसी तरह से आप अपने भू नक्शा भी प्राप्त कर सकते हैं |

khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi – All States

वैसे भारत के सारे राज्यों में खसरा संख्या से जमीन या भूमि का नक्शा देखने का तरीका एक जैसा ही है | नीचे दिए गए फॉर्म में आप अपने राज्य के सामने वाले बटन पर क्लिक करके, ऊपर बताए गए स्टेप्स के मदद से जमीन का नक्शा देख सकते हैं |

आंध्र प्रदेश  देखें
असम  देखें
अरुणाचल प्रदेश  देखें
बिहार  देखें
छत्तीसगढ़   देखें
दिल्ली   देखें
गुजरात   देखें
गोवा  देखें
हरियाणा   देखें
हिमाचल प्रदेश   देखें
झारखंड  देखें 
केरला   देखें
कर्नाटक  देखें
महाराष्ट्र  देखें
मध्यप्रदेश   देखें
मणिपुर   देखें
मेघालय  देखें
मिजोरम  देखें
नागालैंड   देखें
उड़ीसा  देखें
पंजाब   देखें
राजस्थान  देखें
सिक्किम  देखें
तमिल नाडु  देखें
तेलंगना  देखें
त्रिपुरा   देखें
उत्तर प्रदेश   देखें
उत्तराखंड   देखें
वेस्ट बंगाल  देखें
Form Made by Ayushmanbharat

khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi – के फायदे 

दोस्तों, अपने खसरा नंबर से जमीन या उसका नक्शा देखने के बहुत सारे फायदे हैं, इसे देखने पर हमें यह मालूम चल जाता है कि हमारा जमीन कहां से कहां तक है तथा किस आकर मे हैँ |

या फिर किसी भी सरकारी कार्य में भू नक्शा का डॉक्यूमेंट भी लगता है, तो हम वहां पर इसका डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं |

khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi – Summary ( सारांश )

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा या जमीन कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर दिया है, आता ही हमने भारत के सारे राज्यों का भूलेख सरकारी पोर्टल भी टेबल में ले रखा है | जिससे भी राज्य से हैं उसके सामने वाले देखे बटन पर क्लिक करके अपना खसरा संख्या डालकर जमीन या उसका नक्शा देख सकते हैं |

और इससे जुड़ी जानकारी आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अभी पूछ सकते हैं हम आपको जरूर बहुत जल्दी रिप्लाई देंगे |

khasra Number se jamin kaise dekhe बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है अतः आप इसे अपने व्हाट्सएप पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

FAQ – khasra Number se jamin kaise dekhe ( खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें )

अपने गांव की जमीन का नक्शा मोबाइल पर कैसे देखें ? 

आपको अपना जमीन देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए भू नक्शा पोर्टल पर जाएं > अपने जिला को चुने > अपने ब्लॉक को चुने > अपने ग्राम को चुने > अपना खसरा नंबर दर्ज करें > अपना जमीन देखें |

किसी व्यक्ति के नाम कितना जमीन है कैसे पता करें ? 

किसी भी व्यक्ति के पास कितना जमीन है उसे पता करने के लिए सबसे पहले आपको उसका खसरा नंबर होना जरूरी है | फिर आप सरकारी भू लेख की वेबसाइट पर उस खसरा नंबर को दर्ज करके जमीन को देख सकते हैं |

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकलवाए ?

खसरा नंबर सी जमीन का नक्शा निकलवाने के लिए आपको सरकारी पोर्टल पर सबसे पहले नक्शा देखना पड़ेगा ठीक वहीं पर प्रिंट का ऑप्शन आता है आप उस पर क्लिक करके, उसका नक्शा यानी प्रिंट निकलवा सकते हैं |

अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए क्या क्या लगेगा ? 

अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आपको केवल खसरा नंबर की जरूरत है |

Tags :-

khasra Number se jamin kaise dekhe in hindi,  खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें, खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकलवाए, खसरा नंबर से खेत देखने का तरीका |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here